Quiz 3 - मुण्डा शासन व्यवस्था | Munda Shasan Vyavastha

Study Jharkhand PSC, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए झारखण्ड का इतिहास के अंतर्गत मुण्डा शासन व्यवस्था | Munda Shasan Vyavastha से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी को Quiz 3 के रूप में प्रस्तुत कर रहा है। यह Quiz JPSC, JSSC एंव अन्य झारखण्ड राज्य आधारित परिक्षाओं मे सहायता करेंगी। Quiz के सवाल निचे दी हुई पोस्ट पर आधारित है।


पाठक गणों से अनुरोध है कि Quiz में भाग लेने से पहले पोस्ट अवस्य पढ़े

Quiz 3 - MCQ related to मुण्डा शासन व्यवस्था | Munda Shasan Vyavastha for JPSC, JSSC and other Jharkhand related exams

Quiz 3

1. मुण्डा शासन व्यवस्था में पान खवास के क्रियाकलापों में नीचे में से कौन सही है?





....
उत्तर - (a)
पान खवास - सभा में चुना, खैनी बांटता है।

2. मुण्डा शासन व्यवस्था के अंतर्गत गांव स्तर के पंचायत को क्या कहते है?





....
उत्तर - (c)
हर खूंटकट्टी गांव का अपना एक पंचायत व्यवस्था होता है जिसे हातु पंचायत कहते है

3. मुण्डा जनजाती मे परिवार का सामाजिक और राजनीतिक प्रमुख कौन होता है?





....
उत्तर - (a)
मुण्डा जनजाती मे परिवार का सामाजिक और राजनीतिक प्रमुख मुण्डा कहलाता है।

4. अखाड़ा सामान्यतः कहां स्थित होता है?





....
उत्तर - (b)
अखड़ा सामान्यतः गांव के बीच और पुराने पेड़ के नीचे स्थित होता है।

5. मुण्डा शासन व्यवस्था के अंतर्गत पड़हा पंचायत में कौन अधिकारी होते हैं?





....
उत्तर - (d)
पड़हा पंचायत में निम्नलिखित अधिकारी होते थे - ठाकुर, दीवान, पाण्डेय, कर्ता, लाल।

Post a Comment

2 Comments