Study Jharkhand PSC, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए झारखण्ड का इतिहास के अंतर्गत मुण्डा शासन व्यवस्था | Munda Shasan Vyavastha से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी को Quiz 3 के रूप में प्रस्तुत कर रहा है। यह Quiz JPSC, JSSC एंव अन्य झारखण्ड राज्य आधारित परिक्षाओं मे सहायता करेंगी। Quiz के सवाल निचे दी हुई पोस्ट पर आधारित है।
Quiz 3
1. मुण्डा शासन व्यवस्था में पान खवास के क्रियाकलापों में नीचे में से कौन सही है?
उत्तर - (a)
पान खवास - सभा में चुना, खैनी बांटता है।
2. मुण्डा शासन व्यवस्था के अंतर्गत गांव स्तर के पंचायत को क्या कहते है?
उत्तर - (c)
हर खूंटकट्टी गांव का अपना एक पंचायत व्यवस्था होता है जिसे हातु पंचायत कहते है
3. मुण्डा जनजाती मे परिवार का सामाजिक और राजनीतिक प्रमुख कौन होता है?
उत्तर - (a)
मुण्डा जनजाती मे परिवार का सामाजिक और राजनीतिक प्रमुख मुण्डा कहलाता है।
4. अखाड़ा सामान्यतः कहां स्थित होता है?
उत्तर - (b)
अखड़ा सामान्यतः गांव के बीच और पुराने पेड़ के नीचे स्थित होता है।
5. मुण्डा शासन व्यवस्था के अंतर्गत पड़हा पंचायत में कौन अधिकारी होते हैं?
उत्तर - (d)
पड़हा पंचायत में निम्नलिखित अधिकारी होते थे - ठाकुर, दीवान, पाण्डेय, कर्ता, लाल।
2 Comments
Very important questions
ReplyDeleteThanks
Delete