Quiz 1 - वहाबी आंदोलन । Wahhabi Movement । झारखंड सामान्य ज्ञान। Jharkhand GK in Hindi। MCQ Objective Question and Answers for JPSC and JSSC

दोस्तों, 

झारखंड के इतिहास में “वहाबी आंदोलन” एक महत्वपूर्ण घटना थी, जिसने न केवल सामाजिक और धार्मिक स्तर पर प्रभाव डाला, बल्कि ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष को भी मजबूत किया। वैसे तो वहाबी आंदोलन एक धार्मिक आन्दोलन के रूप में शुरू हुआ था पर कालांतर में इस आन्दोलन में के जरिए ब्रिटिश सरकार के खिलाफ आवाजें बुलंद की जाने लगी थी। झारखंड राज्य की विभिन्न परीक्षाओं जैसे JPSC, JSSC और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं में "भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में झारखंड की भूमिका" । Role of Jharkhand in Indian Freedom Struggle एक महत्वपूर्ण विषय है । इसमें "वहाबी आंदोलन" । Wahhabi Movement शामिल है, जो न केवल परीक्षाओं के दृष्टिकोण से बल्कि राज्य के ऐतिहासिक और सामाजिक परिप्रेक्ष्य को समझने के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। 

झारखंड सामान्य ज्ञान । Jharkhand GK in Hindi की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए Study Jharkhand PSC, "भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में झारखंड की भूमिका " । Role of Jharkhand in Indian Freedom Struggle के अंतर्गत "वहाबी आंदोलन" । Wahhabi Movement से जुड़े तथ्यों पर आधारित कई रोचक बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) । Jharkhand Objective Questions and Answers प्रस्तुत कर रहें हैं । 

यह आपको JPSC, JSSC एंव झारखण्ड राज्य स्तर कि अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं मे अत्यंत सहायता करेंगी। अपने आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ाने के लिए नियमित आधार पर इन प्रश्नों और उत्तरों का अभ्यास करते रहिए । 

पाठक गणों से अनुरोध है कि प्रश्नोत्तरी 1। Quiz 1 में भाग लेकर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें और अपना आत्मविश्वास बढ़ाऐं।

Jharkhand GK MCQ & Quiz-1 in Hindi | वहाबी आंदोलन । Wahhabi Movement । Jharkhand Objective Questions and Answers for JPSC, JSSC and other Jharkhand related exams

प्रश्नोत्तरी 1 । Quiz 1


1. झारखंड में वहाबी आंदोलन फैलाने की जिम्मेदारी किसे सौंपी गई थी ?





....
उत्तर - (d)
शाह मोहम्मद हुसैन

2. झारखंड के किस क्षेत्र में वहाबी आंदोलन की शाखाएं खोली गई थी ?





....
उत्तर - (b)
राजमहल

3. संथाल परगना क्षेत्र में किसने वहाबी आंदोलन का प्रचार प्रसार किया ?





....
उत्तर - (b)
पीर हुसैन

4. इब्राहीम मंडल ने झारखण्ड के किस क्षेत्र में वहाबी आंदोलन का नेतृत्व या प्रसार किया ?





....
उत्तर - (c)
पाकुड़

5. हजारीबाग के मीर उस्मान ने वहाबी आंदोलन के संस्थापक अहमद शाह बरेलवी से मिलने कहां गए थे ?





....
उत्तर - (a)
रायबरेली

6. वहाबी आंदोलन के दौरान किसको आजीवन कारावास की सजा दी गई थी ?





....
उत्तर - (d)
इब्राहीम मंडल

7. पीर हुसैन ने झारखण्ड के किस क्षेत्र में वहाबी आंदोलन का नेतृत्व या प्रसार किया ?





....
उत्तर - (a)
संथाल परगना

8. शाह मोहम्मद हुसैन को झारखण्ड में किस आंदोलन का प्रचार प्रसार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी ?





....
उत्तर - (c)
वहाबी आंदोलन

9. राजमहल क्षेत्र में किस आंदोलन से जुड़ी शाखाएं खोली गई थी ?





....
उत्तर - (a)
वहाबी आंदोलन

10. पाकुड़ क्षेत्र में किसने वहाबी आंदोलन का प्रचार प्रसार किया ?





....
उत्तर - (d)
इब्राहीम मंडल



Quiz Numbers


नमस्ते दोस्तों, 

अगर आप Jharkhand GK से संबंधित MCQs, Objective Question Answers आदि का नियमित अभ्यास करना चाहते है, तो कृपया हमारी वेबसाइट को रोज़ाना विज़िट करें। 

अगर आपको Jharkhand GK से संबंधित यह Objective Question Answers एंव अन्य पोस्ट उपयोगी लगे, तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और नियमित रूप से हमारे वेबसाइट के अपडेट्स पाने के लिए हमारे चैनलस जरूर जॉइन करें । 

धन्यवाद!

Post a Comment

0 Comments