Quiz 5 for JPSC- झारखंड की जनजातियों का सामान्य परिचय । Tribes of Jharkhand । MCQ Question and Answers । Jharkhand GK in Hindi । झारखंड सामान्य ज्ञान

दोस्तों, 

झारखंड, अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और सांस्कृतिक विविधता के लिए जाना जाता रहा है। इस राज्य की पहचान यहाँ की जनजातियों से होती रही है। Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान की तैयारी कर रहे छात्रों एवं झारखण्ड के इतिहास में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए Study Jharkhand PSC, झारखंड की जनजातियों का सामान्य परिचय । General Introduction of Tribes of Jharkhand से जुड़े तथ्यों पर आधारित कई रोचक बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) प्रस्तुत कर रहें हैं । 

यह आपको JPSC, JSSC एंव झारखण्ड राज्य स्तर कि अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं मे अत्यंत सहायता करेंगी। अपने आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ाने के लिए नियमित आधार पर इन प्रश्नों और उत्तरों का अभ्यास करते रहिए । 

नीचे दी हुई हर प्रश्नोत्तरी । Quiz । MCQ मे दस प्रश्न हैं । पाठक गणों से अनुरोध है कि प्रश्नोत्तरी 5। Quiz 5 में भाग लेकर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें और अपना आत्मविश्वास बढ़ाऐं।


प्रश्नोत्तरी 5 । Quiz 5


1. आदिवासी शब्द का प्रयोग किस नेता ने किया था ?





....
उत्तर - (c)
ठक्कर बापा

2. झारखण्ड की उराँव जनजाति को निम्न मे से किस जनजातीय समूह मे वर्गीकृत किया जा सकता है ?





....
उत्तर - (c)
कृषक

3. झारखण्ड की लोहरा जनजाति को निम्न मे से किस जनजातीय समूह मे वर्गीकृत किया जा सकता है ?





....
उत्तर - (a)
शिल्पकार

4. निम्न मे से कौन सी जनजाति को शिल्पकार जनजातीय समूह मे वर्गीकृत किया जा सकता है ?

  1. करमाली
  2. संथाल
  3. चीक बड़ाईक
  4. खड़िया




....
उत्तर - (b)
करमाली और चीक बड़ाईक

5. निम्न मे से कौन झारखण्ड की आदिम जनजातियाँ है ?

  1. खड़िया
  2. कोरवा
  3. बिरजिया
  4. कोल




....
उत्तर - (c)
कोरवा और बिरजिया

6. झारखंड की कुल जनजातीय जनसंख्या का कितना प्रतिशत शहरों में रहता है ?





....
उत्तर - (b)
09 प्रतिशत

7. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड राज्य मे आदिम जनजातियों की जनसंख्या कितनी है ?





....
उत्तर - (d)
2,92,359

8. वर्ष 2022 मे किस जनजाति को झारखण्ड की 33 वीं जनजाति के रूप मे आधुसूचित किया गया है ?





....
उत्तर - (b)
पुरान जनजाति

9. झारखण्ड की कोरवा जनजाति को निम्न मे से किस जनजातीय समूह मे वर्गीकृत किया जा सकता है ?





....
उत्तर - (d)
शिकारी संग्रहकर्ता

10. जनजातियों के गोत्र के प्रतीक चिन्ह को क्या कहा जाता है ?





....
उत्तर - (b)
टोटम



Quiz Numbers


Post a Comment

0 Comments