दोस्तों,
झारखंड का मुग़लकालीन इतिहास यहाँ के वीर जनजातीय नेताओं और स्थानीय शासकों के संघर्ष की कहानियों के लिए जाना जाता है। Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान की तैयारी कर रहे छात्रों एवं झारखण्ड के इतिहास में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए Study Jharkhand PSC, मुगल काल में झारखंड | Jharkhand in Mughal Period से जुड़े तथ्यों पर आधारित कई रोचक बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) प्रस्तुत कर रहें हैं ।
यह आपको JPSC, JSSC एंव झारखण्ड राज्य स्तर कि अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं मे अत्यंत सहायता करेंगी। अपने आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ाने के लिए नियमित आधार पर इन प्रश्नों और उत्तरों का अभ्यास करते रहिए ।
नीचे दी हुई हर प्रश्नोत्तरी । Quiz । MCQ मे दस प्रश्न हैं । पाठक गणों से अनुरोध है कि प्रश्नोत्तरी 9 । Quiz 9 में भाग लेकर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें और अपना आत्मविश्वास बढ़ाऐं।
प्रश्नोत्तरी 9 । Quiz 9
1. बिहार झारखण्ड के मुग़ल सूबेदार अब्दुल्ला खाँ ने पलामू क्षेत्र की मालगुजारी बढ़ा कर कितने रुपये कर दिया ?
उत्तर - (a)
1,36,000 रुपये
2. बिहार झारखण्ड के किस मुग़ल सूबेदार को वर्ष 1643 मे पलामू के चेरो राज्य पर आक्रमण करने का आदेश मिला था ?
उत्तर - (b)
इतिकाद खाँ
3. चेरो राजा प्रताप राय को संधि के लिए विवश करने वाले जबरदस्त खाँ को कितने हजार मनसबदार नियुक्त किया गया ?
उत्तर - (c)
दो हजारी मनसबदार
4. औरंगजेब ने वर्ष 1660 मे किस सूबेदार को पलामू पर आक्रमण करने के लिए भेजा था ?
उत्तर - (b)
दाउद खाँ
5. मुग़ल मनसबदार राजा मानसिंह ने पलामू के चेरो राजा भागवत राय को किस वर्ष पराजित किया था ?
उत्तर - (b)
वर्ष 1590
6. मुग़ल मनसबदार राजा मानसिंह ने संयुक्त रूप से परकोटा व महल वाले शहरों का क्या नाम रखा था ?
उत्तर - (c)
अकबर नगर
7. इब्राहीम खाँ ने 1617 ई. में खुखरा के किस नागवंशी राजा को हराया और शंख नदी पर कब्जा कर लिया था ?
उत्तर - (d)
दुर्जनशाल
8. जहांगीर ने नागवंशी शासक दुर्जनशाल को कौन सी उपाधि प्रदान की थी ?
उत्तर - (d)
शाह
9. चेरो के राजा महारथ चेरो के सफ़ेद हाथी का क्या नाम था ?
उत्तर - (b)
श्याम सुंदर
10. नागवंशी शासक दुर्जनशाल को जहांगीर ने किस जगह के किले मे 12 वर्षों तक कैद मे रखा था ?
उत्तर - (c)
ग्वालियर
0 Comments