दोस्तों,
झारखंड का मुग़लकालीन इतिहास यहाँ के वीर जनजातीय नेताओं और स्थानीय शासकों के संघर्ष की कहानियों के लिए जाना जाता है। Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान की तैयारी कर रहे छात्रों एवं झारखण्ड के इतिहास में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए Study Jharkhand PSC, मुगल काल में झारखंड | Jharkhand in Mughal Period से जुड़े तथ्यों पर आधारित कई रोचक बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) प्रस्तुत कर रहें हैं ।
यह आपको JPSC, JSSC एंव झारखण्ड राज्य स्तर कि अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं मे अत्यंत सहायता करेंगी। अपने आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ाने के लिए नियमित आधार पर इन प्रश्नों और उत्तरों का अभ्यास करते रहिए ।
नीचे दी हुई हर प्रश्नोत्तरी । Quiz । MCQ मे दस प्रश्न हैं । पाठक गणों से अनुरोध है कि प्रश्नोत्तरी 7 । Quiz 7 में भाग लेकर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें और अपना आत्मविश्वास बढ़ाऐं।
प्रश्नोत्तरी 7 । Quiz 7
1. शेरशाह के पुत्र जलाल खाँ ने बंगाल अभियान के दौरान झारखंड के किस स्थान की नाकाबंदी की थी ?
उत्तर - (a)
तेलियागढ़ी
2. किस मुग़ल सूबेदार ने पलामू विजय स्मृति मे पलामू किले मे एक मस्जिद का निर्माण करवाया था ?
उत्तर - (b)
दाउद खाँ
3. औरंगजेब के शासन काल मे चेरो राजा मेदिनी राय ने किस नागवंशी राजा की राजधानी दोईसा पर आक्रमण किया था ?
उत्तर - (d)
रघुनाथ शाह
4. बिहार झारखण्ड के किस मुग़ल सूबेदार ने 1643 ईस्वी मे पलामू के चेरो राज्य पर आक्रमण किया था ?
उत्तर - (a)
इतिकाद खाँ
5. बिहार झारखण्ड के सूबेदार अफजल खाँ ने किसके साथ मिलकर पंचेत के जमींदार वीर हमीर को पराजित किया था ?
उत्तर - (d)
इस्लाम खाँ
6. निम्न मे से किस आत्मकथा मे शंख नदी से हीरे मिलने की बात कही गई है ?
उत्तर - (c)
तुजुक-ए-जहांगीरी
7. पोरहाट वंश के किस राजा को मानसिंह ने अपना अंगरक्षक नियुक्त किया था ?
उत्तर - (b)
रणजीत सिंह
8. नागवंशी शासक दुर्जनशाल ने मुग़लों को कितने रुपये का वार्षिक कर देना स्वीकार किया था ?
उत्तर - (c)
6,000 रुपये
9. पलामू के शासक प्रताप राय ने मुग़लों को कर देना बंद कर दिया था | निम्न मे से सही कारण चुने:
- मुग़लों का प्रभाव कमजोर होना
- लगातार मालगुजारी को बढ़ाना
- प्रताप राय का बीमार होना
- प्रताप राय की मृत्यु हो जाना
उत्तर - (b)
मुग़लों द्वारा लगातार मालगुजारी को बढ़ाना
10. किस पुस्तक के अनुसार रामगढ़ को मुगलों को मालगुजारी के रूप में प्रतिवर्ष 15500 रुपये देने पड़ते थे ?
उत्तर - (a)
आइन-ए-अकबरी
0 Comments