दोस्तों,
प्रश्नोत्तरी 4 । Quiz 4
1. झारखण्ड के हजारीबाग क्षेत्र का कौन सा राज्य औरंगजेब के आक्रमण से हमेशा बचा रहा ?
उत्तर - (d)
खड़गडीहा राज्य
2. खानदेश के किस शासक ने अपने सैन्य दल को झारखण्ड भेज था ?
उत्तर - (a)
आदिलशाह द्वितीय
3. जहांगीर ने नागवंशी शासक दुर्जनशाल को शाह की उपाधि क्यूँ प्रदान की थी ?
उत्तर - (a)
हीरे की पहचान कर लेने के लिए
4. नागवंशी शासक रामशाह के औरंगजेब के साथ किस तरह के संबंध थे ?
उत्तर - (b)
सौहार्दपूर्ण
5. मुग़ल मनसबदार राजा मानसिंह ने पलामू के किस चेरो राजा को पराजित किया था ?
उत्तर - (c)
भागवत राय
6. बंगाल अभियान के दौरान शेरशाह ने झारखंड के किस मार्ग का इस्तेमाल किए थे ?
उत्तर - (b)
तेलियागढ़ी
7. निम्न मे से कौन सा जोड़ा जहाँगीर के समकालीन चेरो राजा थे ?
उत्तर - (b)
अनंत राय-सहबल राय
8. बिहार झारखण्ड के मुग़ल सूबेदार शाइस्ता खाँ ने किस वर्ष पलामू के चेरो राज्य पर आक्रमण किया था ?
उत्तर - (d)
1641 ईस्वी
9. झारखंड के नाग वंश के राजा को मुगल साहित्यों में क्या कहा गया है ?
उत्तर - (d)
जमींदार-ए-खान आलम
10. किस मुग़ल शासक ने अपने मनोरंजन के लिए चेरो राजा सहबल राय को बाघ से लड़वा दिया था ?
उत्तर - (b)
जहांगीर
0 Comments