नीचे दी हुई हर प्रश्नोत्तरी । Quiz । MCQ मे दस प्रश्न हैं । पाठक गणों से अनुरोध है कि प्रश्नोत्तरी 3 । Quiz 3 में भाग लेकर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें और अपना आत्मविश्वास बढ़ाऐं।
प्रश्नोत्तरी 3 । Quiz 3
1. किस चेरो राजा के समय चेरों द्वारा सड़क-ए-आजम पर लूटपाट की जाती थी ?
उत्तर - (c)
सहबल राय
2. झारखण्ड में कुंडा राज्य की स्थापना औरंगजेब के किस अधिकारी ने की थी ?
उत्तर - (b)
राम सिंह
3. किस मुग़ल शासक के शासन काल मे पलामू विजय अभियान के बाद पलामू किले का सिंह द्वार मुग़ल अपने साथ लेते गए ?
उत्तर - (d)
औरंगजेब
4. झारखण्ड मे शाही सिक्कों का प्रचलन किस शासक के शासनकाल मे तेज हुआ ?
उत्तर - (a)
शेरशाह
5. किस शताब्दी में झारखण्ड का नागवंशी राज्य मुगलों के अधीन आया ?
उत्तर - (c)
16th
6. झारखण्ड के किस स्थान को शाहजहाँ के शासनकाल मे बंगाल की राजधानी होने का गौरव प्राप्त था ?
उत्तर - (d)
राजमहल
7. किस फ्रांसीसी यात्री के अनुसार नागवंशी शासक रघुनाथ शाह के राज्य मे केवल एक बार मुग़ल आक्रमण हुआ ?
उत्तर - (c)
ट्रेवरनियर
8. आइन-ए-अकबरी के अनुसार निम्न मे से कौन सा परगना बिहार सूबे मे शामिल था ?
- छै
- पंचेत
- चंपा
- रीवा
उत्तर - (b)
छै और चंपा
9. औरंगजेब के समकालीन चेरो राजा कौन थे ?
उत्तर - (d)
मेदिनी राय
10. तुजुक-ए-जहांगीरी नामक आत्मकथा मे झारखण्ड के किस नदी से हीरे मिलने का वर्णन है ?
उत्तर - (b)
शंख नदी
0 Comments