यह आपको JPSC, JSSC एंव झारखण्ड राज्य स्तर कि अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं मे अत्यंत सहायता करेंगी। अपने आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ाने के लिए नियमित आधार पर इन प्रश्नों और उत्तरों का अभ्यास करते रहिए ।
नीचे दी हुई हर प्रश्नोत्तरी । Quiz । MCQ मे दस प्रश्न हैं । पाठक गणों से अनुरोध है कि प्रश्नोत्तरी 2 । Quiz 2 में भाग लेकर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें और अपना आत्मविश्वास बढ़ाऐं।
प्रश्नोत्तरी 2 । Quiz 2
1. झारखंड में मुस्लिम प्रवेश का मार्ग प्रशस्त करने का श्रेय किस शासक को दिया जाता है ?
उत्तर - (d)
शेरशाह
2. मुग़ल - अफ़गान संघर्ष के दौरान हुमायूँ झारखंड के किस क्षेत्र तक पहुँच गया था ?
उत्तर - (c)
भुरकुंडा
3. उड़ीसा शासक के विरुद्ध किस नगवंशी शासक ने मुग़लों का साथ दिया था ?
उत्तर - (a)
मधुकरण शाह
4. जहांगीर ने इब्राहीम खाँ को किस वर्ष बिहार झारखण्ड का सूबेदार नियुक्त किया था ?
उत्तर - (c)
1615 ईस्वी
5. बिहार झारखण्ड के किस मुग़ल सूबेदार ने पलामू क्षेत्र की मालगुजारी बढ़ा कर 1,36,000 रुपये कर दिया ?
उत्तर - (c)
अब्दुल्ला खाँ
6. शाहजहाँ के शासनकाल मे शाहजहाँ को झारखण्ड के सिंहवंश से मालगुजारी किसके द्वारा प्राप्त होता था ?
उत्तर - (a)
उड़ीसा के मुग़ल सूबेदार द्वार
7. औरंगजेब के शासनकाल में केंदी राज्य झारखण्ड के किस वर्तमान जिले मे अवस्थित था ?
उत्तर - (d)
चतरा
8. किस नागवंशी शासक ने औरंगजेब के शासनकाल मे अधिकांश समय के लिए शासन किया ?
उत्तर - (a)
रघुनाथ शाह
9. किस पुस्तक के अनुसार हजारीबाग के छै और चंपा परगना बिहार सूबा में शामिल थे ?
उत्तर - (b)
आइन-ए-अकबरी
10. शाहजहाँ के शासनकाल मे झारखंड के पंचेत राज्य का राजा कौन था ?
उत्तर - (d)
वीर नारायण सिंह
0 Comments