Quiz 1 for JPSC- मुगल काल में झारखंड | Jharkhand in Mughal Period | MCQ Question and Answers | Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान

दोस्तों, 

झारखंड का मुग़लकालीन इतिहास यहाँ के वीर जनजातीय नेताओं और स्थानीय शासकों के संघर्ष की कहानियों के लिए जाना जाता है। Jharkhand GK in Hindi | झारखंड सामान्य ज्ञान की तैयारी कर रहे छात्रों एवं झारखण्ड के इतिहास में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए Study Jharkhand PSC, मुगल काल में झारखंड | Jharkhand in Mughal Period से जुड़े तथ्यों पर आधारित कई रोचक बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) प्रस्तुत कर रहें हैं । 


यह आपको JPSC, JSSC एंव झारखण्ड राज्य स्तर कि अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं मे अत्यंत सहायता करेंगी। अपने आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ाने के लिए नियमित आधार पर इन प्रश्नों और उत्तरों का अभ्यास करते रहिए । 

नीचे दी हुई हर प्रश्नोत्तरी । Quiz । MCQ मे दस प्रश्न हैं । पाठक गणों से अनुरोध है कि प्रश्नोत्तरी 1 । Quiz 1 में भाग लेकर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें और अपना आत्मविश्वास बढ़ाऐं।


प्रश्नोत्तरी 1 । Quiz 1


1. झारखंड का एकमात्र क्षेत्र जो मुस्लिम आक्रमण से पूरी तरह बचा हुआ था ?





....
उत्तर - (a)
धनबाद

2. मुगलों के खिलाफ अपने संघर्ष में किस शासक ने झारखंड के जंगलों का भरपूर इस्तेमाल किया था ?





....
उत्तर - (c)
शेरशाह

3. अकबर के झारखंड अभियान का उल्लेख किस पुस्तक में मिलता है ?





....
उत्तर - (a)
अकबरनामा

4. निम्न मे से किस आत्मकथा मे छोटानागपुर क्षेत्र से सोने की प्राप्ति का उल्लेख मिलता है ?





....
उत्तर - (c)
तुजुक-ए-जहांगीरी

5. शाहजहाँ ने किस वर्ष राजमहल क्षेत्र पर अधिकार कर लिया था ?





....
उत्तर - (b)
1622 ईस्वी

6. औरंगजेब के समकालीन नागवंशी शासक कौन थे ?

  1. रघुनाथ शाह
  2. मेदिनी राय
  3. दलेल सिंह
  4. राम शाह




....
उत्तर - (d)
रघुनाथ शाह और राम शाह

7. इतिहासकारों ने निम्नलिखित में से किस शासक को झारखंडी सुल्तान की उपाधि दी है ?





....
उत्तर - (b)
आदिलशाह द्वितीय

8. अकबरनामा और मथि-उल-उरमा के अनुसार 1585-86 ई. में नागवंशी राजा कौन था ?





....
उत्तर - (d)
मधुकरण शाह

9. शंख नदी से हीरे मिलने के कारण कौन सा मुग़ल शासक इस क्षेत्र पर अधिकार करना चाहता था ?





....
उत्तर - (b)
जहांगीर

10. किस मुग़ल सैन्य अधिकारी ने नागवंशी शासक रघुनाथ शाह पर आक्रमण करके उन्हे मालगुजारी देने पर विवश किया था ?





....
उत्तर - (d)
खानजादा



Quiz Numbers


Post a Comment

0 Comments