प्रश्नोत्तरी 6 । Quiz 6
1. झारखण्ड में किस स्थान से काले-भूरे बलुआ पत्थर की एक सुन्दर स्त्री की खंडित मूर्ति प्राप्त हुई है ?
उत्तर - (d)
सीतागढ़ा पहाड़
2. झारखण्ड के किस स्थान पर जैनियों के 10वें तीर्थंकर शीतलनाथ को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी ?
उत्तर - (a)
कोल्हुआ पहाड़
3. धनबाद जिले मे स्थित बौद्ध स्थल "बुद्धपुर" मे कौन सा मंदिर है ?
उत्तर - (c)
बुद्धेश्वर मंदिर
4. झारखण्ड के किस स्थान से गौतम बुद्ध की 1200 वर्ष पुरानी पालकालीन मूर्तियाँ मिली हैं ?
उत्तर - (c)
बहोरनपुर
5. झारखण्ड के किस स्थान से 7 वीं शताब्दी की जैन मूर्तियाँ मिली है ?
उत्तर - (b)
बेनुसागर
6. झारखण्ड के किस स्थान के शैलचित्रों में तारामंडल, अंतरिक्ष यान और अन्तरिक्ष मानव के चित्र अंकित हैं ?
उत्तर - (c)
इस्को
7. झारखण्ड के किस क्षेत्र से प्रागैतिहासिक कालीन काँसे का प्याला प्राप्त हुआ है ?
उत्तर - (d)
लोहरदगा
8. "हनुमान्ड़" गाँव जहां से जैनियों के पूजा स्थल मिले हैं वह झारखण्ड के किस जिले मे स्थित है ?
उत्तर - (d)
पलामू
9. झारखण्ड मे हजारीबाग के किस स्थान से बुद्ध की प्रस्तर मूर्ति मिली है ?
उत्तर - (b)
सूर्यकुण्ड
10. झारखण्ड के किस क्षेत्र को ताम्र पाषाण काल का केन्द्र बिन्दु माना जाता है ?
उत्तर - (a)
सिंहभूम
0 Comments