Study Jharkhand PSC, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए झारखंड सामान्य ज्ञान । Jharkhand GK के अंतर्गत झारखंड का भूगोल । Geography of Jharkhand से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के संकलन को Hindi में प्रस्तुत कर रहा है।
नीचे दी हुई हर प्रश्नोत्तरी । Quiz । MCQ मे दस प्रश्न हैं । पाठक गणों से अनुरोध है कि प्रश्नोत्तरी 12 । Quiz 12 में भाग लेकर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें और अपना आत्मविश्वास बढ़ाऐं।
यह आपको JPSC, JSSC एंव राज्य स्तर कि अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं मे अत्यंत सहायता
करेंगी।
प्रश्नोत्तरी 12 । Quiz 12
1. बांसलोई नदी का मुहाना निम्न मे से कौन है ?
उत्तर - (d)
गंगा
2. अजय नदी का उद्गम स्थल किस जिले मे स्थित है ?
उत्तर - (a)
मुंगेर
3. निम्न मे से कौन सी नदी मयूराक्षी नदी की सहायक नदी है ?
- टिपरा, पूसरो
- धोवाई
- दौना
- भामरी
उत्तर - (c)
टिपरा, पूसरो, धोवाई, दौना और भामरी
4. स्वर्णरेखा नदी का उद्भव कहाँ से हुआ है ?
उत्तर - (a)
नगड़ी
5. स्वर्ण रेखा नदी झारखंड के कितने जिलों से होकर गुजरती है?
उत्तर - (c)
तीन
6. दामोदर नदी का उद्गम स्थल किस जिले मे स्थित है ?
उत्तर - (a)
लोहरदगा
7. निम्न मे से कौन गुमानी नदी की सहायक नदी है ?
- मुरल
- ब्राह्मणी
- गुमरो
- ऐरो
उत्तर - (b)
मुरल
8. दामोदर नदी का उद्भव किस स्थान से हुआ है ?
उत्तर - (b)
चूल्हापानी
9. मयूराक्षी नदी का उद्भव किस स्थान से हुआ है ?
उत्तर - (b)
त्रिकुट पहाड़ी
10. निम्न मे से कौन दामोदर की सहायक नदी है ?
- कोनार
- जमुनिया
- औरंगा
- कतरी
उत्तर - (d)
कोनार, जमुनिया और कतरी
0 Comments