Study Jharkhand PSC, प्रतियोगी परीक्षाओं
की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए झारखंड सामान्य ज्ञान । Jharkhand GK के
अंतर्गत झारखंड का भूगोल । Geography
of Jharkhand से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के संकलन को Hindi में प्रस्तुत कर रहा है।
नीचे दी हुई हर प्रश्नोत्तरी । Quiz | MCQ मे दस प्रश्न
हैं । पाठक गणों से अनुरोध है कि प्रश्नोत्तरी 8। Quiz 8 में भाग लेकर ज्यादा
से ज्यादा अभ्यास करें और अपना आत्मविश्वास बढ़ाऐं।
यह आपको JPSC,
JSSC एंव राज्य स्तर कि अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं मे अत्यंत सहायता करेंगी।
प्रश्नोत्तरी 8 । Quiz 8
1. प्रवाह तंत्र के अनुरूप, झारखंड की नदियों को कितने भागों मे विभाजित किया गया है ?
उत्तर - (c)
पाँच
2. प्राचीन साहित्य मे दामोदर नदी को किस नाम से संबोधित किया गया है ?
उत्तर - (b)
देवनद
3. निम्न मे से कौन बराकर नदी का मुहाना है ?
उत्तर - (b)
दामोदर
4. निम्न मे से कौन सी नदी का उद्भव झारखण्ड के साहेबगंज जिले से हुआ है ?
- गुमानी
- ब्राह्मणी
- बांसलोई
- फल्गु
उत्तर - (a)
गुमानी
5. स्वर्णरेखा नदी कौन से जलप्रपात का निर्माण करती है ?
- जोन्हा
- दशम
- हुंडुरु
- हिरणी
उत्तर - (c)
हुंडुरु
6. शंख नदी का उद्भव किस स्थान से होता है ?
उत्तर - (d)
लुपुंगपाट
7. मयूराक्षी नदी किस नदी की सहायक नदी है ?
उत्तर - (c)
हुगली
8. निम्न मे से कौन झारखण्ड मे प्रवाहित ब्राह्मणी नदी की सहायक नदी है ?
- गुमरो
- गुमानी
- ऐरो
- बांसलोई
उत्तर - (c)
गुमरो और ऐरो
9. निम्न मे से कौन सी नदी का उद्भव झारखण्ड के गोड्डा जिले से हुआ है ?
उत्तर - (a)
बांसलोई
10. निम्न मे से कौन गंगा की सहायक नदी है ?
- गुमानी
- बांसलोई
- ब्राह्मणी
- दामोदर
उत्तर - (c)
गुमानी, बांसलोई और ब्राह्मणी
0 Comments