Study Jharkhand PSC, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए सामान्य ज्ञान । General Knowledge के अंतर्गत Current Affairs जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के संकलन को प्रश्नोत्तरी । Quiz के रूप में प्रस्तुत कर रहा है। यह प्रश्नोत्तरी | Quiz | MCQ वर्तमान एंव दिन प्रतिदिन के घटनाओं और उनसे सम्बंधित जानकारी पर आधारित हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं मे पूछे जा सकते है। यह आपको केंद्रिय स्तर कि प्रतियोगी परिक्षाओं (जैसे-UPSC, SSC, IBPS, RRB इत्यादि) अथवा राज्य स्तर कि प्रतियोगी परिक्षाओं (जैसे – UPPSC, BPSC, JPSC, JSSC इत्यादि) मे अत्यंत सहायता करेंगी।
हर प्रश्नोत्तरी । Quiz मे दस प्रश्न हैं। पाठक गणों से अनुरोध है कि प्रश्नोत्तरी । Quiz में भाग लेकर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें और अपना आत्मविश्वास बढ़ाऐं।
प्रश्नोत्तरी । Quiz |
0 Comments