Study Jharkhand PSC, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए झारखण्ड का इतिहास के अंतर्गत पड़हा पंचायत शासन व्यवस्था | Padha Panchayat Shasan Vyavastha से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी को Quiz 3 के रूप में प्रस्तुत कर रहा है। यह Quiz JPSC, JSSC एंव अन्य झारखण्ड राज्य आधारित परिक्षाओं मे सहायता करेंगी। Quiz के सवाल निचे दी हुई पोस्ट पर आधारित है।
Quiz 3
1. बैगा को किसकी सहायता के लिए रखा गया था ?
उत्तर - (d)
पाहन कि सहायता के लिए बैगा को रखा गया।
2. पड़हा पंचायत शासन व्यवस्था में भण्डारी के लिए कौन सी युक्ति सही है ?
- संदेशवाहक होता है
- हर एक वर्ष के बाद इनका चयन होता है
- पड़हा राजा के भण्डार का प्रभारी होता है।
- इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (c)
भण्डारी – संदेशवाहक होता है और राजा गाँव में पड़हा राजा के भण्डार का प्रभारी होता है।
3. पड़हा पंचायत शासन व्यवस्था के अंतर्गत पदो के लिए निम्नलिखित में से कौन से युक्ति सही है ?
- सारे पदों के लिए अलग अलग वितिय प्रावधान है
- सारे पदों के लिए कोई वितिय प्रावधान नही है
- भरण पोषण के लिए भूमि आवंटित कि जाती है
- इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (b)
सारे पदों के लिए कोई वितिय प्रावधान नही थी, परंतु भरण पोषण के लिए भूमि आवंटित कि जाती है।
4. पड़हा पंचायत शासन व्यवस्था में कोटवार के क्रियाकलापों में नीचे में से कौन सही है ?
- संदेशवाहक का काम करते है
- बैठको का संचालन करते है
- दण्ड को अमल मे लाते है
- खाने पीने कि व्यवस्था करते है
उत्तर - (c)
यह दूत के रूप मे कार्य करते थे। दण्ड का अमल भी इनसे करवाया जाता था।
5. पड़हा पंचायत शासन व्यवस्था के अंतर्गत जिस गाँव मे कोई भी अधिकारी का निवास स्थल नहीं होता था उस गाँव को क्या कहते है ?
उत्तर - (c)
प्रजा गाँव - जिस गाँव मे कोई भी अधिकारी का निवास स्थल नहीं होता था।
0 Comments