Study Jharkhand PSC, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए झारखण्ड का इतिहास के अंतर्गत नागवंशी शासन व्यवस्था ॥ Nagwanshi Shasan Vyavastha से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी को Quiz 4 के रूप में प्रस्तुत कर रहा है। यह Quiz JPSC, JSSC एंव अन्य झारखण्ड राज्य आधारित परिक्षाओं मे सहायता करेंगी। Quiz के सवाल निचे दी हुई पोस्ट पर आधारित है।
Quiz 4
1. किस वर्ष जागीरदारी प्रथा को हटा कर जमींनदारी प्रथा लागू की गयी ?
उत्तर - (b)
1793 ईस्वी में जागीरदारी प्रथा को हटा कर जमींनदारी प्रथा लागू की गयी।
2. मुण्डाओं ने किस शताब्दी में अपनी शासन व्यावस्था नागवंशियों को हस्तांतरित की ?
उत्तर - (c)
64 ईस्वी ( प्रथम शताब्दी ) मे मुण्डाओं ने अपनी शासन व्यावस्था नागवंशियों को हस्तांतरित की।
3. नागवंशी शासन व्यवस्था में निर्धारित लगान पर निम्नलिखित में से किसे जागीर दिया गया ?
- राजपूत
- रौतिया
- बड़ाईक
- ब्राह्मण
उत्तर - (c)
बड़ाईक, राजपूत, रौतिया आदि को निर्धारित लगान पर जागीर दिया गया। ब्राह्मणो को भी जागीर दिया गया जो लगान रहित था।
4. अंग्रेजो को दीवानी मिलने के बाद नागवंशी शासन किसके प्रति उत्तरदायी हो गया ?
उत्तर - (d)
1765 ईस्वी मे अंग्रेजो को दीवानी मिलने के बाद नागवंशी शासन क्षेत्र को पटना कौंसिल की व्यवस्था मे रखा गया।
5. डोकरा और दोइसा मे निम्नलिखित में किस को जागीर दिया गया ?
उत्तर - (d)
किसी किसी क्षेत्रों मे जैसे डोकरा और दोइसा मे ब्राह्मणो को भी जागीर दिया गया जो लगान रहित था।
0 Comments