Study Jharkhand PSC, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए झारखण्ड का इतिहास के अंतर्गत नागवंशी शासन व्यवस्था ॥ Nagwanshi Shasan Vyavastha से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी को Quiz 2 के रूप में प्रस्तुत कर रहा है। यह Quiz JPSC, JSSC एंव अन्य झारखण्ड राज्य आधारित परिक्षाओं मे सहायता करेंगी। Quiz के सवाल निचे दी हुई पोस्ट पर आधारित है।
Quiz 2
1. नागवंशी शासन व्यवस्था में प्रशासन की निंव निम्नलिखित में से किन पर थी ?
उत्तर - (d)
नागवंशी शासको ने मुण्डाओं कि पड़हा व्यावस्था को जारी रखा।
2. नागवंशियों ने निम्नलिखित में किन का नाम बदलकर भुंइहर कर दिया ?
उत्तर - (b)
पड़हा के प्रमुख मानकियों को भुईंहर घोषित किया गया।
3. नागवंशी शासक फनी मुकुट राय ने अपनी राजधानी कहाँ स्थापित की ?
उत्तर - (a)
फनी मुकुट राय ने सुतियाम्बे को ही अपनी राजधानी बनाई।
4. मंदिरों के रखरखाव के लिए नागवंशियों द्वारा निम्नलिखित में से किस श्रेणी की भूमि दी जाने लगी ?
- देवोत्तर
- बह्मोत्तर
- ब्रीत्त
- जागीर
उत्तर - (c)
नागवंशी शासको कि रूचि मंदिरो के निर्माण मे होने लगी। उनके रख रखाव के लिए बह्मोत्तर, देवोत्तर और ब्रीत्त जैसी जमीन दी जाने लगी।
5. किस लेखक के अनुसार नागवंशियों ने पड़हा का नाम बदलकर पट्टी नाम दिया ?
उत्तर - (c)
लेखक एस. सी. राय के अनुसार नागवंशियों ने पड़हा को पट्टी का नाम दिया।
0 Comments